टीकाकरण महाअभियान में अब तक हुआ 1 लाख 45 हजार 850 लोगों का वैक्सीनेशन | Tikakaran maha abhiyan main ab tak hua 1 lakh 45 hazar 850 logo ka vaccination

टीकाकरण महाअभियान में अब तक हुआ 1 लाख 45 हजार 850 लोगों का वैक्सीनेशन

टीकाकरण महाअभियान में अब तक हुआ 1 लाख 45 हजार 850 लोगों का वैक्सीनेशन

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 21 जून से 7 जुलाई तक रतलाम जिले में 1लाख 45 हजार 850 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत बुधवार 7 जुलाई को 2474 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। जिले में अब तक महाअभियान के तहत हुए वैक्सीनेशन में 18 से 44 वर्ष के 1 लाख 671 तथा 45 वर्ष से अधिक के 45 हजार 164 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। अभियान के तहत किए गए वैक्सीनेशन में आलोट विकासखंड के 17 हजार 689, बाजना विकासखंड के 8 हजार 149, सैलाना विकासखंड के 9 हजार 758, जावरा विकासखंड के 21 हजार 255, पिपलोदा विकासखंड के 11 हजार 459, रतलाम ग्रामीण के 23 हजार 101, रतलाम शहर के 54 हजार 439 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post