विष्व पर्यावरण दिवस पर नर्सरी में किया पौध रोपण | Vishv paryavaran divas pr nursery main kiya podha ropan

विष्व पर्यावरण दिवस पर नर्सरी में किया पौध रोपण

विष्व पर्यावरण दिवस पर नर्सरी में किया पौध रोपण

आगर-मालवा (अंकित दुबे) - जिले में विष्व पर्यावरण दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्टर श्री अवधेष शर्मा एवं जिला पंचायत सीईओं श्री डीएस रणदा के निर्देषानुसार बड़ौद रोड़ स्थित शासकीस संजय निकुंज मालीखेड़ी नर्सरी विकासखण्ड आगर में श्री अतर सिंह कन्नौजी, तत्कालीन उप संचालक उद्यान द्वारा आम (दषहरी व लंगड़ा), फैषन फ्रुट के मदर पौधे के रुप में विकसित किया है। जो कि भविष्य में उनसे कलम लेकर कृषकों को प्रदाय किये जाएगें तथा सुरजना के पौधे की पत्तियों एवं फलों से भरपुर मात्रा में न्यूट्रन्ष होने से मानव शरीर को स्वस्थ वर्धक रहते है। सुरजना की फली खाने से कैल्षियम भरपुर मात्रा में होने से एवं पत्तियों का पावडर कुपोषित बच्चों को खिलाने से कुपोषित बच्चें स्वस्थ हो जाते है। साथ ही साथ आम के फलों का विटामिन ए एवं सी होने से आम मनुष्य के शरीर में पोषक तत्वों की पूर्ति करता है तथा स्वस्थ रहने के लिए आवष्यक है। आम के हरें फलों से हम अचार, चटनी, सब्जी भी बनाकर खाते है। संतरा, आम, अमरुद, नींबू, केला, फैषन फ्रुट फलों के साथ-साथ मनुष्य को आक्सीजन भी प्रदाय करते है, पौधा अपने जीवन काल में एक करोड़ से सवा करोड़ तक की आक्सीजन प्रदाय करता है। जो कि जीवित रहने के लिए अतिमहत्वपूर्ण आवष्यक है। विष्व पर्यावरण दिवस पर सभी आगर मालवा अथवा देश वासियों को अपील की जाती है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए तथा पौधे के महत्व को महत्वपूर्ण समझकर आसपास के वातावरण को शुद्ध करने हेतु जिस स्थान पर खाली भूमि हो वहां पौधरोपण हम सभी को करना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी विकासखण्ड आगर श्री मुलचन्द सैनी, माली श्री रामप्रसाद डिवाल, कुषल श्रमिक मौजूद रहे।

विष्व पर्यावरण दिवस पर नर्सरी में किया पौध रोपण


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News