उत्साह और उमंग के साथ मुस्लिम समाज के लोगो ने लगवाया टिका | Utsah or umang ke sath muslim samaj ke logo ne lagwaya tika

उत्साह और उमंग के साथ मुस्लिम समाज के लोगो ने लगवाया टिका

मुस्लिम समाज दफ्तर दारुल कज्जात के तत्वावधान में टीकाकरण शिविर का आयोजन

उत्साह और उमंग के साथ मुस्लिम समाज के लोगो ने लगवाया टिका

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय मुस्लिम समाज द्वारा जामा मस्जिद के पास स्थित जमात खाना भवन में टीकाकरण का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। जिसका पहला टिका प्रभारी शहर काजी सेय्यद हनीफ मिया ने करवाकर टीकाकरण कार्यक्रम का आगाज किया | 

उक्त अभियान अगले चार दिन तक चलेगा | आज हुए टीकाकरण में महज आधे धंटे में ही 84 व्यक्तियो का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सुरभि सिन्हा, एसपी विजय भागवानी, सिविल सर्जन डॉ. केसी गुप्ता, पूर्व नपा उपाध्यक्ष विक्रम सेन , डॉ. सचिन पाटीदार, पीआरओ मनीष गुप्ता, शेरसिंह चोहान सहीत अन्यजन उपस्थित थे । 

उत्साह और उमंग के साथ मुस्लिम समाज के लोगो ने लगवाया टिका

*चार दिन तक चलेगा अभियान*

अभियान के शुभारंभ अवसर पर समाज के लोगो ने उत्साह के साथ टीकाकरण कराया।  टीकाकरण कार्यक्रम मे सैय्यद आरिफ बाबा , सैय्यद मोहसिन मियां, पूर्व सदर सानी मकरानी, साबिर बाबा, हाजी आरिफ बलोच, सिराज तन्हा, समद मुग़ल,मोहम्मद हुसैन पाकीज़ा, डॉ शकील शेख, डॉ. मोहसिन मकरानी, रमीज बाबा,  जुबेर निजामी, इरशाद मंसुरी, सलमान खान, इरफ़ान बरकती, अख्तर निजामी, डॉ. अंसार पठान, सलाउद्दीन नवाबी, परवेज़ नवाबी, इकबाल मदनी, साजिद मकरानी

आदि मौजूद थे | उल्लेयनीय है की समाजजन टीकाकरण शिविर को लेकर विगत कई दिनों से प्रयास कर रहे थे, इसी का परिणाम हैं कि अगले चार दिनों में समाज मे शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।  26 जून को पुनः इसी जमात खाना भवन में भी टीकाकरण किया जाएगा | एकता नगर के पास श्री पशु पतिनाथ मंदिर पर सुबह 09 बजे से रखा जाएगा। 27 जून को मंसुरी चौक में रखा गया हैं | समाजजनो ने नगरवासियों से टीकाकरण हेतु सादर आमंत्रित करने की अपील की हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post