कांग्रेस नेताओ ने साप्ताहिक हाट बाजार खोलने पर प्रभारी मंत्री और जिला प्रशासन का माना आभार | Congress netao ne saptahik hatt bazar kholne pr prabhari mantri or jila prashan ka mana abhar

कांग्रेस नेताओ ने साप्ताहिक हाट बाजार खोलने पर प्रभारी मंत्री और जिला प्रशासन का माना आभार

कांग्रेसी नेता पटेल ने व्यापारियों और ग्रामीणों से टिका लगवाने की अपील की

कांग्रेस नेताओ ने साप्ताहिक हाट बाजार खोलने पर प्रभारी मंत्री और जिला प्रशासन का माना आभार

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल एवं अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल सहित कांग्रेसी नेताओं ने जिलेभर मे साप्ताहिक हाट बाजार खोलने के आदेश का स्वागत करते हुवे प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव और जिला प्रशासन का आभार माना है | साथ ही उन्होंने व्यापारियों और ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंड, नियमित मास्क पहनने और टीकाकरण करवाने की अपील जारी की है |

कांग्रेस नेताओ ने साप्ताहिक हाट बाजार खोलने पर प्रभारी मंत्री और जिला प्रशासन का माना आभार

*आर्थिक तंगहाली से व्यापारियों को मिलेंगी राहत*

कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने बताया की साप्ताहिक हाट बाजारों पर निर्भर रहने वाले छोटे और मझले व्यापारी जिनकी आजीविका  से परिवार का पालन पोषण होता है | उन व्यापारियों को साप्ताहिक हाट बाजार खुल जाने से  राहत मिलकर परिवार का पालन पोषण कर सकेंगे और आर्थिक तंगहाली से उनको निज़ात मिलेंगी | श्री पटेल ने बताया की विगत दो माह से काम काज बंद होने से और जारी लाकडाउन से उक्त व्यापारियों की आर्थिक स्थिति चरमरा गईं थी और उनके सामने परिवार के पालने का संकट खड़ा हो गया था| 

श्री पटेल ने बताया की कलेक्टर मेडम ने साप्ताहिक हाट बाजार खोलने के आदेश जारी कर छोटे-मंझले व्यापारी के हित  मे अच्छा निर्णय लिया है, जिसका कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है|

*व्यापारियों ने दिया था आवेदन*

उल्लेखनीय है की विगत दिनों जिले मे साप्ताहिक हाट बाजारों मे दुकान लगाने वाले व्यापारियों

ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष पटेल को हाट बाजार खुलवाने के लिए एक आवेदन दिया था | उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुवे पटेल ने प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव, जिला कलेक्टर मेडम से  चर्चा कर गरीब वर्गो के हितो को देखते हुवे जिले मे साप्ताहिक हाट बाजार खोलने का अनुरोध किया था | जिसके चलते अब

जिला प्रशासन के जारी आदेश के अनुसार 25 जून से अलीराजपुर जिले के हाट बाजार खोल दिए गए है | जिलाध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, वरिष्ठ नेता राधेश्याम माहेश्वरी, प्रकाशचंद्र जेन, कैलाश भाई सरपंच, राजेंद्र टवली, सुरेश सारडा, सानी मकरानी, तरुण मंडलोई, सोनू वर्मा,  शाबीर बाबा, ललित जेन, अजहर चंदेरी, चितल पंवार, अनूप सोमानी, सुरेश परिहार आदि ने हाट बाजार जाने वाले समस्त व्यापारियों और ग्रामीणों से अपील की है की कोविड-19 के जारी नियमों का परीपालन करे | साथ ही अधिक से अधिक संख्या मे टीकाकरण खुद करे और दुसरो को भी टिका लगवाने के लिए प्रेरित करे |

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News