ट्रैफिक सूबेदार नीरज शर्मा की बड़ी चालानी कार्यवाही, जिसमे फटाके फोड़ने वाले वुलट वाइकर्स पर की गई कार्यवाहिया | Traffic subedar niraj sharma ki badi chalani karyawahi

ट्रैफिक सूबेदार नीरज शर्मा की बड़ी चालानी कार्यवाही, जिसमे फटाके फोड़ने वाले वुलट वाइकर्स पर की गई कार्यवाहिया

ट्रैफिक सूबेदार नीरज शर्मा की बड़ी चालानी कार्यवाही, जिसमे फटाके फोड़ने वाले वुलट वाइकर्स पर की गई कार्यवाहिया

भिंड (मधुर कटारे) - भिंड पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे के मार्गदर्शन में चल रहे चेकिंग अभियान के तहत ट्रैफिक सूबेदार नीरज शर्मा द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर चेकिंग प्वाइंट थमाया गया ।जिसमे स्टाइलिश लहराते वाइक ड्राइवर ,बिना मास्क ,बिना हेलमेट,नियम के विरुद्ध चलने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई । जिसमे स्पेशलिस्ट सूबेदार नीरज शर्मा, ट्रैफिक टीम द्वारा चिन्हित कर उन  वुलट वाहन चालकों को भी पकड़ा गया है।जो निश्चित तौर पर फटाका फोड़कर जनता को भ्रमित कर वातावरण का माहौल खराब करते है । ऐसे कुल 48 वाहन चालकों के विरुद्ध कुल 14000 रुपए का चालान काटकर शमन शुल्क बसूला गया है।जिसमे 5 वुलट वाईकर्स फटाका फोड़ने वाले भी शामिल है ।इस ट्रैफिक चेकिंग प्वाइंट कार्यवाही में सूबेदार नीरज शर्मा, एएसआई गौरीशंकर यादव, आर. फीरोज खान,आर.आजाद खान,आदि ट्रैफिक टीम की सराहनीय भूमिका रही।

ट्रैफिक सूबेदार नीरज शर्मा की बड़ी चालानी कार्यवाही, जिसमे फटाके फोड़ने वाले वुलट वाइकर्स पर की गई कार्यवाहिया


Post a Comment

Previous Post Next Post