मेडिकल कॉलेज में 37 पेशेंट उपचाररत
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - शासकीय मेडिकल कॉलेज में बुधवार को 37 पेशेंट भर्ती थे। यहां 513 बेड आज रिक्त हो गए ।आज यहां चार मरीज को भर्ती किया गया । आज की स्थिति में कुल 37 पेशेंट भर्ती है जिनमें से 17 कोरोना संक्रमित है । यह जानकारी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि आज की स्थिति में मेडिकल कॉलेज में रेमडसीविर कुल प्राप्त 7580, वितरित 1557, कंज्यूम्ड 5956 तथा शेष 67 है।।
Tags
ratlam