संस्था द्वारा पानी निशुल्क वितरित किया जा रहा | Sanstha dvara pani nishulk vitrit kiya ja rha

संस्था द्वारा पानी निशुल्क वितरित किया जा रहा

संस्था द्वारा पानी निशुल्क वितरित किया जा रहा

सरदारपुर (कैलाश पटेल) - धूलिया खेड़ी में संस्था द्वारा पानी निशुल्क वितरित किया जा रहा है निप्र लाबरिया ग्राम पंचायत लाबरिया के ग्राम धूलिया खेड़ी में महिला एवं जल कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम धुल्याखेडी में वाटर एट परियोजना के द्वारा निशुल्क  पानी वितरण की व्यवस्था की गई जिसमें प्रतिदिन दो टैंकर पीने का पानी ग्रामीणों को दिया जा रहा  यह कार्य कार्ड संस्था वाटर परियोजना के जिला समन्वयक मनोज मिश्रा सर के  मार्गदर्शन में किया जा रहा है पानी वितरण करते समय  संस्था के शंकर लाल मारू बरमंडल ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहित पलवार एवं शंकरलाल मारू सरदारपुर मोयाखेड़ा सीएम उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post