राठौर समाज ने किया वेक्सिनेशन टीम का सम्मान
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - वैक्सीन कोरोना से बचाव में सुरक्षा चक्र का कार्य करती है,इसलिए सभी को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए,ताकि हम स्वयं भी बीमार होने से बचे तथा औरों को भी बचाये। उक्त उद्गार श्री के एल जैन cho सादाखेड़ी ने श्री सकल पंच राठौर समाज जावरा व राठौर वीर सेना के तत्वावधान में राठौर धर्मशाला जावरा पर वेक्सिनेशन केम्प के समापन पर आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किये,इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि समाज द्वारा वेक्सिनेशन की जो व्यवस्था की गई और टीम का सम्मान किया गया वह सराहनीय है। वेक्सिनेशन से पूर्व समाज के सलाहकार श्री महेश राठौर (सेलिब्रेशन),सलाहकार श्री गोरधनलाल राठौर(मिर्ची वाला ),सलाहकार श्री पंकज राठौर (पटवारी सा ) सलाहकार श्री सत्यनारायण राठौर (दिनेश किराना) व अन्य सदस्यों ने विघ्नहर्ता श्री गणेश जी व रिद्धि सिद्दी की प्रतिमाओं की पूजन व दिप प्रज्वलन कर सबके निरोग रहने की कामना की ,ततपश्चात नागरिकों को वैक्सीन लगवाई गई जिसमें 200 नागरिकों को वैक्सीन लगवाई गई।
वेक्सिनेशन के प्रति समाज जनो व अन्य नागरिकों में अपूर्व उत्साह देखा गया तथा दोपहर तक ही 200 वैक्सीन का लक्ष्य पूर्ण हो गया।
वेक्सिनेशन केम्प के समापन अवसर पर समाज अध्यक्ष मुकेश भाटी एडवोकेट, राठौर वीर सेना नगर अध्यक्ष सन्तोष बोराणा(साई कृपा), समाज के सचिव कमल सिंधल,कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र सोंलकी,सहसचिव जगदीश सोलंकी,उपाध्यक्ष अशोक राठौर चक्की,उपाध्यक्ष मुकेश राठौर पप्पू,उपाध्यक्ष मुकेश राठौर काटा बाट,उप कोषाध्यक्ष संजय गहलोत,राजेश केसरीमल जी राठौर,प्रभात परिहार, कमल राठौर मयूर, नरेन्द्र सोलंकी,नितेश राठौर, अशोक सिसोदिया, राजेश चौहान आदि ने वेक्सिनेशन टीम के प्रभारी श्री के एल जैनcho
सादा खेड़ी, anm सूरज भाभर,आशा कार्यकर्ता ममता यादव,रक्षा पंवार,कम्प्यूटर ऑपरेटर राहुल पाटीदार, नागेश्वर पाटीदार का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन केम्प संयोजक पवन परमार ने किया, आभार युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुष्कर राठौर ने व्यक्त किया