राठौड़ समाज युवा संगठन द्वारा चलाया जा रहा है टीकाकरण जागरूकता अभियान
नालछा (कपिल राठौड़) - शासन, प्रशासन देश की जनता को जल्द ही वेक्सिन लगवाने के लिए हर संभवत प्रयास कर रहे है ताकि हमारा देश शीघ्र ही कोरोना से मुक्त हो ,हर गांव कस्बे में टीकाकरण कैम्प के माध्यम से सभी को वेक्सिन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ,किंतु देश में कुछ लोग ऐसे भी है जो टीकाकरण को लेकर आम जनता को भ्रमित कर रहे है ,उनके अंदर यह भ्रम पैदा कर रहे है की वेक्सिन आपके लिए बहुत ही नुकसान दायक है, बड़ी ही विडंबना की बात है एक ओर विदेशों ने भारत पर विश्वास किया और वर्तमान में उनके यंहा टीकाकरण शत प्रतिशत की ओर अग्रसर है ,वही हमारे देश के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों पर हमे ही विश्वास नही है, इसीलिए राठौड़ समाज युवा संगठन प्रदेशभर में टीकाकरण जागरूकता अभियान चला रहा है जिससे समाज के साथ साथ वह अन्य ग्रामवासियों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे है अभियान की शुरुवात मनावर से नवयुवक मंडल अध्यक्ष कन्हैया राठौड़ द्वारा की गई थी लेकिन वर्तमान में प्रदेशभर के युवा वर्ग इस अभियान से जुड़ चुके है अभियान प्रमुख द्वारा प्रत्येक गांव में दो दो प्रभारी नियुक्त किए गए है ताकि अभियान को एक नई दिशा मिल सके और अधिक से अधिक समाज बंधु एवं ग्रामवासी टीका लगवाने के लिए प्रेरित हो सके ,टीकाकरण जागरूकता अभियान के माध्यम से समाज के युवाओं में एक नई चेतना उत्पन्न हुई, युवाओं ने इस अभियान में बड़ चढ़ के हिस्सा लिया सभी ने वेक्सिन लगवाई और सामाजिक फ्रेम में अपनी फोटो लगवा कर सोशल मीडिया के माध्यम से टीकाकरण के लिए दूसरों को भी प्रेरित किया जा रहा है नालछा से जिला संयोजक संतोष जी राठौड़ की अनुशंसा पर राम जी राठौड़ एवं शशांक जी राठौड़ को टीकाकरण जागरूकता अभियान प्रभारी के रूप नियुक्त किया गया है ,समाज में हर्षोल्लास का माहोल है यूवाओ के साथ साथ वरिष्ठगण एवं महिलाएं भी अपने अपने स्तर से टीकाकरण हेतु समाज को जागरूक कर रहे है।