रामदेव बाबा की प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ
केसूर (अनिल परमार) - केसूर मैं वर्षों पुराने रामदेव बाबा मंदिर में अब बाबा रामदेव के साथ ही पूरे परिवार की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रों के साथ विधि विधान पूर्वक की जा रही है। जिसमें बाबा रामदेव , सुगना बाई ,डाली बाई, भानेज हरजी भाटी के साथ ही भगवान गणपति एवं शीतला माता की भी प्राण प्रतिष्ठा होगी।
बस स्टैंड पर पंडित देवेंद्र शास्त्री पीपल्दा वाले के आचार्य मैं पूरे वैदिक पद्धति से यह प्रतिष्ठा की जा रही है । समिति के अनिल परमार ने बताया कि 5 दिन तक चलने वाले हवन पूजन एवं भगवान को अलग-अलग पद्धति से विश्राम देने का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए भीड़ भाड़ आदि भी नहीं की जा रही है। केवल पंडित व कुछ सदस्य ही वहां मौजूद रहते है ताकि प्राण प्रतिष्ठा भी हो जाए और किसी भी व्यक्ति को कोई बीमारी आदि का डर भी नहीं हो। 5 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान भगवान को पहले दिन अनाज में रखा गया उसके बाद पत्तों पर फिर फलो में, रखे गए है 12 मई को प्राण प्रतिष्ठा होगी, समिति के समरथ राठौड़, भैरू लाल जी सोलंकी नारायण सुनेर, कालू कुशवाह, हेमराज यादव, नानालाल बराडिया, अनिल परमार आदि कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं।