निर्धारित समय पश्चात दुकान खुली पाए जाने पर किया अर्थदंड | Nirdharit samay pashchat dukan khuli paye jane pr kiya arthdand

निर्धारित समय पश्चात दुकान खुली पाए जाने पर किया अर्थदंड

निर्धारित समय पश्चात दुकान खुली पाए जाने पर किया अर्थदंड

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश परशासन प्रशासन के निर्देशों का पालन कराने के लिए शहर में अधिकारियों के दल मुस्तैदी से भ्रमण करते हुए निरीक्षण कार्य कर रहे हैं टीम प्रभारी एवं जिला योजना अधिकारी श्री बी.के. पाटीदार एवं उनके दल द्वारा नाहरपुरा स्थित बाटा शोरूम शाम 5:00 बजे बाद भी खुला पाए जाने पर 5000 जुर्माना किया गया है। इसी तरह खेरादीवास स्थित डीएम कलेक्शन कपड़ा दुकान 5:30 बजे खुली मिलने पर 1000 का चालान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post