कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की अच्छी आवक हुई
शाजापुर (मनोज हांडे) - शाजापुर मध्य प्रदेश सोयाबीन के भाव बढ़ते ही किसान अपनी सोयाबीन कि ऊपज लाने लगे पूर्व स्टाक का अच्छा भाव मिल रहा है 6000 से लेकर लगभग साडे 7000 तक का भाव किसानों को मिल रहा है आज अच्छी आवक होने से किसानों ने थोड़ा पास पास ढेर लगा रखा था इस कारण व्यापारी एवं मंडी कर्मचारी ने नाराज होकर कुछ समय के लिए अनाज की बोली लगाने का कार्य बंद कर दिया कुछ सहमति बनने पर अनाज की बोली लगाई गई किसानों ने राहत की सांस ली फसल का अच्छा प्रतिशत मिलने पर किसान प्रसन्नता था।
Tags
Shajapur