भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन | Bhartiya kisan sangh ne sopa gyapan

भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

शाजापुर (मनोज हांडे) - मध्य प्रदेश भारतीय किसान संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार महोदय शाजापुर को अपना ज्ञापन सौंपा श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

1. खरीफ वर्ष 2019 से 20 सोयाबीन उत्पादक किसानों की सोयाबीन अति वर्षा वायरस से नष्ट हो चुकी थी जिसके कारण वर्तमान समय में किसानों के पास बुआई के लिए बीज की भारी कमी है महोदय 80% अंकुरित होने वाला प्रमाणित बीज उचित दाम में 1 किलो प्रति हेक्टेयर के मान से जिले की सभी बीज संस्थाओं से वितरित किए जाएं

भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

2. वर्तमान में कृषि शाख सहकारी समिति के माध्यम से जो बीज वितरण किया जा रहा है उसमें कुछ मात्रा में दागी बीज दिखाई दे रहे हैं अतः संस्था को दिए जाने वाले बीज को पूर्ण रूप से जांच कर भेजा जाए ताकि किसानों को धोखे का शिकार ना होना पड़े।

3. खरीफ वर्ष 2019_20 मैं सोयाबीन की राहत राशि 33% बची हुई है जो कि प्रति किस्त के रूप में 15 जून 2021 से पहले किसानों के खाते में डाली जाए ताकि आने वाले समय में कृषि कार्य में पैसे की आवश्यकता पूरी हो।

4. महोदय खरीफ वर्ष 2019 से 20 मैं सोयाबीन का बीमा क्लेम आज तक नहीं मिला जिसका 9 से 10 महीने हो गए हैं सोयाबीन का बीमा क्लेम जल्द से जल्द किसानों के खाते में डलवाया जाए।

5. कृषि विद्युत सिंचाई ट्रांसफार्मर पर किसान अनुदान योजना एवं किसान महापंचायत योजना किसानों के लिए सिंचाई के लिए वरदान साबित हो रही थी जिसको लेकर किसान काफी खुश थे वर्तमान में यह योजना बंद कर दी गई मान्यवर किसान के हित का ध्यान रखते हुए इसे जल्द लागू की जाए।

6. सौर ऊर्जा के लिए किसान ने ऑनलाइन पंजीयन करवा कर ₹5000 की राशि जमा कराई है। उन किसानों को अभी तक कृषि मोटर पंप एवं सौर उर्जा सामग्री नहीं दी गई किसानों के लिए सोलर पंप स्थापित किया जाए।

महोदय उपरोक्त विषय के संबंध में किसानों को लाभ दिलाया जाए।

ज्ञापन सौंपते तहसील अध्यक्ष मुकेश पाटीदार तहसील मंत्री राजेंद्र गुर्जर तहसील उपाध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार क्रांति सदस्य मोहन चौधरी जिला मीडिया प्रभारी राजबहादुर गुर्जर तहसील सदस्य छगनलाल विजय गुरु मुकेश बद्रीलाल पाटीदार अनिल मुकेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments