आदिवासी समाज ने वीरांगना दुर्गावती की शहादत दिवस एवं आदिवासी नेता दिलीपसिंह भूरिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की | Ad8vasi samaj ne virangana durgavati ki shahadat divas

आदिवासी समाज ने वीरांगना दुर्गावती की शहादत दिवस एवं आदिवासी नेता दिलीपसिंह भूरिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

आदिवासी समाज ने वीरांगना दुर्गावती की शहादत दिवस एवं आदिवासी नेता दिलीपसिंह भूरिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - आदिवासी क्रांतिकारी विरांगना महारानी दुर्गावती मंडावी के शहादत दिवस एवं आदिवासी नेता दिलीपसिंह भूरिया की पुण्यतिथि पर  स्थानीय टंट्या भील मामा चोराहे पर आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

आदिवासी समाज ने वीरांगना दुर्गावती की शहादत दिवस एवं आदिवासी नेता दिलीपसिंह भूरिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

*रानीजी और भूरिया के योगदान को नहीं भूल सकते*

कमेटी के सदस्य एवं अजाक्स जिला उपाध्यक्ष रतनसिंह रावत ने कहा कि रानी दुर्गावती ने 16वीं सदी में महिला सशक्तिकरण के लिए बडा योगदान दिया |

उन्होंने महिलाओं को शिक्षित करने का प्रयास कर लाखों कुटीर उद्योग से जोड़कर आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान की थी। जयस जिला अध्यक्ष विक्रमसिंह चौहान ने कहा कि रानी के शासन में कर व्यवस्था सबसे बेहतर थी। रानी ने अपने 16 वर्ष के शासनकाल में पूरे राज्य में एक समान कर व्यवस्था लागू की थी यह कर सोने के सिक्कों और सात हाथियों से चुकाया जाता था। आकास जिला महासचिव भंगुसिंह तोमर ने स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व. श्री भूरिया आदिवासी समाज के जननायक, भिलिस्तान राज्य की मांग उठाने बाले, ग्रामसभा को मजबूती देने हेतु पेसा कानून के शिल्पकार थे | उन्होंने आदिवासी समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है | श्री तोमर ने उनके अधूरे सपने को आत्मसात करने एवं रानी दुर्गावती के बताये मार्ग पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम को नितेश अलावा, अरविंद कनेश, केरम जमरा, जितेंद्र चौहान आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर इंजीनियर दिनेश चौहान, नागरसिंह सोलंकी, गंगाराम सोलंकी, लक्ष्मण डावर, जितेन्द्र सोलंकी, भुरसिंह डावर, केरला चौहान आदि उपस्थित थे।

*राष्ट्रीय वेविनार का हुआ आयोजन*

आदिवासी एकता परिषद महिला प्रकोष्ठ एवं देश के सभी राज्यों के आदिवासी समाज के समस्त सामाजिक संगठन एवं गैर सरकारी संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में 24 जून महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर राष्ट्रीय वेविनार का आयोजन किया गया। 

जिसमे अलीराजपुर जिले की ओर से प्रतिनिधि के रूप में आदिवासी एकता परिषद महिला प्रकोष्ठ की जिला सहसचिव गुलाबी तोमर ने सहभागिता कर जिले की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बात रखी।

सेमिनार मे देशभर के विद्वानो और विभिन्न राज्य की प्रकोष्ठ की नारी शक्तियां कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपनी बाते सांझा की।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News