एसडीएम राहुल चौहान को सौंपा ज्ञापन | SDM rahul chouhan ko sopa gyapan

एसडीएम राहुल चौहान को सौंपा ज्ञापन

एसडीएम राहुल चौहान को सौंपा ज्ञापन

मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर की निजी शिक्षण संस्था लायंस जूनियर कॉलेज एवं अन्य विद्यालय के द्वारा 10 से 50% तक फीस वृद्धि की गई है जो शिक्षा अधिनियम 2017 के विरुद्ध है। फिस वृत्ति कर करोड़ों रुपए की अवैध रूप से निधि शिक्षण संस्था  फीस वसूल कर रहे हैं। व covid-19 सन 2019 में अधिक स्थिति सभी वर्ग के पालकों की स्थिति की कमजोर हो चुकी है। इसलिए वर्तमान सत्र की अनूचित फीस भाटी को रोकते हुए।पिछले सत्र 2020-2021 की फीस में छू ट दी  जावे। निजी शिक्षण संस्थाओं ने में सिर्फ एनएसआर टी  की पुस्तकों से ही अध्ययन करवाया जाए। प्राइवेट पब्लिकेशन की पुस्तकों से नहीं पढ़ाया जाए। क्योंकि स्कूल अपने कमीशन के खातिर पालकों को प्राइवेट पब्लिकेशन की पुस्तके खरीदने के लिए एक ही दुकान से देने के लिए दबाव बनाया जाता है। फीस वृद्धि को तत्काल होते हुए। करोड़ों रुपए अवैध वसूली को तत्काल बंद कराया जाए और शासन के निर्देशानुसार मात्र एनएसआरटी की पुस्तकों से ही छात्रों को अध्ययन कराया जाए।

एसडीएम राहुल चौहान को ज्ञापन सौंपा गया। अभिभावक कल्याण संघ के तहसील अध्यक्ष श्यामलाल हम्मड उपाध्यक्ष जितेंद्र जैन  उपाध्यक्ष कमल चोयल निगरानी, डॉ.भारतसिह कनेल, प्रेम सिंह मंडलोई ,कैलाश वास्केल, पवन  सोनी, रमेश परमार ,विजय पाटीदार पिपरीमान ,मनीष जैन गंधवानी ,चंदन सोनी टोकी, अब्बास बोहरा, खुजैमा बोहरा, मुरतजा, सरदारसिंह चौहान, विजय देवड़ा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post