नौतपा में नो कुंडों के बीच 9 दिन की तपस्या हुई समाप्त | Notpa main no kundo ke bich 9 din ki tapasya hui samapt

नौतपा में नो कुंडों के बीच 9 दिन की तपस्या हुई समाप्त

25 तारीख से प्रारंभ नौतपा 2 जून को हुआ समाप्त

नौतपा में नो कुंडों के बीच 9 दिन की तपस्या हुई समाप्त

हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - 25 तारीख से प्रारंभ नौतपा बुधवार 2 जून को समाप्त हो गया। नौतपा में कई महागुरु और वैदिक मंत्र उच्चारण करने वाले गुरुओं ने नौतपा में अपनी तपस्या रखी। जो कि 9 दिनों के पश्चात समाप्त हो गई। इसी तारतम्य में बटकाखापा ग्राम के समीपस्थ गुनेहरी ग्राम में महाराज नीरज गिरी गोस्वामी द्वारा अखंड नौ दिवसीय तपस्या की गई जो कि 2 जून बुधवार को वैदिक पूजा पाठ के साथ समाप्त हुई। इस अवसर पर ग्रामीणों और भक्त गणों द्वारा धूमधाम से समापन कार्यक्रम मनाया गया। जिसके पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमरवाड़ा, हर्रई, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, लखनादौन और अमरवाड़ा- बटकाखापा-धनोरा क्षेत्र के आसपास के कई भक्तगण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News