नौतपा में नो कुंडों के बीच 9 दिन की तपस्या हुई समाप्त
25 तारीख से प्रारंभ नौतपा 2 जून को हुआ समाप्त
हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - 25 तारीख से प्रारंभ नौतपा बुधवार 2 जून को समाप्त हो गया। नौतपा में कई महागुरु और वैदिक मंत्र उच्चारण करने वाले गुरुओं ने नौतपा में अपनी तपस्या रखी। जो कि 9 दिनों के पश्चात समाप्त हो गई। इसी तारतम्य में बटकाखापा ग्राम के समीपस्थ गुनेहरी ग्राम में महाराज नीरज गिरी गोस्वामी द्वारा अखंड नौ दिवसीय तपस्या की गई जो कि 2 जून बुधवार को वैदिक पूजा पाठ के साथ समाप्त हुई। इस अवसर पर ग्रामीणों और भक्त गणों द्वारा धूमधाम से समापन कार्यक्रम मनाया गया। जिसके पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमरवाड़ा, हर्रई, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, लखनादौन और अमरवाड़ा- बटकाखापा-धनोरा क्षेत्र के आसपास के कई भक्तगण मौजूद रहे।
Tags
chhindwada