धार नपा अध्यक्ष ने वार्ड 25 और 27 में किया भूमि पूजन
धार (ब्यूरो रिपोर्ट) - नगरपालिका अध्यक्ष पर्वत सिंह चौहान द्वारा वार्ड कंमाक 25 और 27 में नाला निर्माण का भूमी पूजन किया गया| इस अवसर पर सेवादल पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र चौहान, धार जिला कांग्रेस सचिव अभय चौहान, पार्षद बंटी डोड, बिहारी भाई, राहुल वर्मा, मोहन डामोर, धरमेंद बुंदेला, सुनिल चौहान,राजेंद पिपलोदिया, मोहन चौहान,वाकीफ मोहम्मद, समाजसेवी एवं पत्रकार प्रवीण तोमर आदि मौजूद थे।
Tags
dhar city