शहर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार | Shahar kotwali police ki badi karywahi

शहर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

शहर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

भिण्ड (मधुर कटारे) - जिले में पुलिस द्वारा चल रहे धर पकड़ अभियान को लेकर शहर पुलिस कोतवाली को अच्छी सफलता की कामयाबी हाथ लगी है।,जिसमे चैन स्नैचिंग में चल रहे फरार दो आरोपियों को लूटे गये माल सहित एक बाइक के साथ पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है।  

शहर कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मां द्वारा बताया गया कि। अभी कुछ दिन पहले दिनाक 27 अप्रैल 2021 को एक बुजुर्ग महिला श्रीमती ऊषा सोनी पत्नी स्व. किशोर सोनी उम्र 55 वर्ष निवासी नयापुरा सांसद रामलखन वाली गली द्वारा शहर कोतवाली पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की गई थी।। जिसमे महिला ने बताया कि में अपने घर से किसी काम के लिए मार्केट गई  थी।।तभी बाइक पर सवार हुए अज्ञात लुटेरो ने मेरे गले से चैन  लूटने की घटना को अंजाम दिया।। वाइक सवार लुटेरे मेरी चैन लेकर वहा से फरार हुए। तभी महिला श्रीमती ऊषा सोनी पत्नी स्व. किशोर सोनी उम्र 55 वर्ष निवासी नयापुरा द्वारा शहर कोतवाली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई।।

 बाइक सवार लुटेरे आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 219/2021 धारा 392, 34 भादवि 11/13 मध्यप्रदेश डकैती एवं व्यपहरण प्रभावित क्षेत्र अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी गई थी।जानकारी अनुसार बताया गया की इन लुटेरों द्वारा दूसरी हरकत बरदात के साथ इसी महीने के तारीख 1 मई 2021 को फरियादिया श्रीमती कंचन जैन पत्नी मनोज जैन उम्र 45 निवासी मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के सामने रहने वाले द्वारा भी शहर कोतवाली आकर शिकायत दर्ज की गई थी। उस शिकायत में शहर पुलिस को अवगत कराया गया था । कि घटनास्थल शाह गन हाऊस के सामने पेच नं. 2 के पास अज्ञात कुछ बाइक सबारों ने आकर मेरे गले से चैन लूट कर मौका स्थल से रफ्तार फरार हो गए।आवेदन की शिकायती पत्र पर शहर पुलिस कोतवाली द्वारा बाइक सवार अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 221/2021 धारा 392, 34 भादवि 11/13 मध्यप्रदेश डकैती एवं व्यपहरण प्रभावित क्षेत्र अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों ही प्रकरणों में विवेचना जारी कर दी थी।।

थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा द्वारा बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों द्वारा जब देख रेख़ कर उन्हे देखा गया तो कुछ फुटेज मिले।।उन फुटेजो के माध्यम अनुसार विगत दरम्यानि रात्रि मुखबिर तंत्र की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने उक्त व्यक्ति की घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिससे पुलिस द्वारा अपने अंदाज में पूछताछ की।। तो उसने अपना नाम रमेश सोनी पुत्र श्री राम शंकर सोनी उम्र 27 वर्ष निवासी कृष्णा टॉकीज के पास वार्ड नं. 14 में निवासरत होना बताया, उसने लूटपाट की हुई  बारदातों को एक झटके में बताया।।उसके द्वारा बताया गया  कि मेरे साथ लूट में शामिल आरोपी मकरंद भदौरिया पुत्र विशंभर सिंह भदौरिया उम्र 37 वर्ष निवासी अशोक नगर अटेर रोड़ भी था, जिसे पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को शहर कोतवाली प्रभारी राजकुमार शर्मा, देहात थाना प्रभारी ध्यानेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक नागेश शर्मा, प्रधान आरक्षक गुरूदास, सतेन्द्र यादव, सतेन्द्र भदौरिया, जितेन्द्र यादव, गौरव मिश्रा, सुशील शर्मा, सुभाष, राहुल शुक्ला, संदीप राजावत की विशेष भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News