बिजली कर्मियों को मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल करे | Bijli karmiyo ko mukhyamantri covid 19 yoddha kalyan yojna main shamil kare

बिजली कर्मियों को मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल करे

बिजली कर्मियों को मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल करे

शाजापुर (मनोज हांडे) - बिजली कर्मचारी अधिकारियों इस कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर सतत बिजली प्रदाय करने मैं अपने दायित्व निभा रहे हैं। श्री गुर्जर जी प्रदेश महामंत्री बिजली द्वारा मांग की गई है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को फ्रंट वारियर घोषित कर लाभ दिलवाने की मांग शासन से की गई है उक्त जानकारी अशोक राठौर क्षेत्रीय सचिव द्वारा दी गई है

Post a Comment

Previous Post Next Post