धारा 144 जनता कर्फ्यू का उलंघन करने पर सात दुकानों को किया सील | Dhara 144 janta curfew ka ulanghan karne pr sat dukano ko kiya seal

धारा 144 जनता कर्फ्यू का उलंघन करने पर सात दुकानों को किया सील

धारा 144 जनता कर्फ्यू का उलंघन करने पर सात दुकानों को किया सील

सिंघाना (पवन प्रजापत) - सिंघाना में जनता कर्फ्यू के दौरान संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक सेवाओ जैसे सब्जी,फल,दूध ,राशन की दुकानों पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रण के लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा फल एवम सब्जी की दुकानों को स्थान परिवर्तन कर ग्राम के स्कूल मैदान में आवश्यक दूरी के साथ लगवाई गयी साथ ही बगैर कारण के अनावश्यक घूमने वालो को सख्ती के साथ डाट फटकार लगाकर समझाइश दी व बिना मास्क घूमने वालो के चालान बनाये । धारा 144 जनता कर्फ्यू का उलंघन करने पर पूजा जनरल स्टोर्स सदर बाजार ,रिंकू कलेक्शन सदर बाजार, वसुंधरा कलेक्शन झण्डा चौक, आनन्द बर्तन भंडार ,बर्फा क्लाथ सेंटर  बस स्टैंड नाई पट्टी, अम्बिका शूज स्टोर्स , खान  इलेक्ट्रिक बस स्टेण्ड गली सिंघाना सहित कुल सात दुकानों को सील किया गया। उक्त कार्रवाई के समय नायब तहसीलदार हितेन्द्र भावसार, उप निरीक्षक अभिषेक जाधव चौकी प्रभारी सिंघाना, अरविंद यादव पटवारी मौजा ,धर्मेंद्र सिह चौहान सहायक सचिव ग्राम पंचायत सिंघाना ,पुलिस बल सहित दोनो ग्राम कोटवार उपस्थित थे।


धारा 144 जनता कर्फ्यू का उलंघन करने पर सात दुकानों को किया सील


Post a Comment

0 Comments