सेन समाज द्वारा संत शिरोमणि नंदा सेन जी महाराज का मनाया गया जन्मोत्सव | Sen samaj dvara shiromni nanda sen ji maharaj ka manaya gaya janmotsav

सेन समाज द्वारा संत शिरोमणि नंदा सेन जी महाराज का मनाया गया जन्मोत्सव

सेन समाज द्वारा संत शिरोमणि नंदा सेन जी महाराज का मनाया गया जन्मोत्सव

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आपको बता दें कि बालाघाट में केश शिल्पी सेन समाज द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आज संत शिरोमणि नंदा सेन जी महाराज का जन्मोत्सव सेन चौक पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड पर मनाया गया एवं जिले के समस्त तहसील पर नंदा सेन जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया इसी कड़ी में सर्वप्रथम सेन जी महाराज का जलाभिषेक कर माल्यार्पण किया गया साथ ही संपूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चन कर समस्त पदाधिकारियों ने अपने आराध्य देव नंदा सेन जी महाराज से प्रार्थना कर कोरोना संक्रमण को जड़ से खत्म करने की प्रार्थना की इसी कड़ी पर ,केश शिल्पी सेन नाई समाज के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार पूरे विश्व में कोरोना नामक संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसके चलते मध्यप्रदेश में भी कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है लेकिन कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ पाना अभी तक संभव नहीं जिसके चलते बालाघाट में हमारे आराध्य देव संत शिरोमणि नंदा सेन जी महाराज का जन्मउत्सव आज हम समस्त पदाधिकारीयो के साथ कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार मना रहे हैं साथ ही जिले के समस्त तहसीलों में हमारे पदाधिकारी गण कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए अपने आराध्य देव से प्रार्थना कर रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post