समाजसेवी तरुण मंडलोई ने बिटिया के जन्मदिन पर चिकित्सालय मे नवजात बेटियों को चांदी के गिफ्ट दिए
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - समाजसेवी, ब्लॉक एवं शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष तरुण मडलोई ने उनकी बेटी अदिति मंडलोई के दूसरे जन्मदिवस पर कोरोनाकाल व लॉकडाउन के गाइडलाइन के कारण अपनी बेटी अदिति मंडलोई के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए जिला हॉस्पिटल में 23 तारीख को जन्म लेने वाली सभी बेटियो को उनके जन्मदिवस पर उपहार स्वरूप ससम्मान चांदी के कड़े के साथ बेटियो को आशीर्वाद व परिवार को मास्क वितरण किया गया| मेरी बेटी मेरा अभिमान इसी उद्देश्य के लेकर जिला हॉस्पिटल में 23 तारीख को जन्म लेने वाली सारी बेटियो को उपहार व आशीर्वाद दिया गया | इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जहीर मुगल, इरफान शाह, अरविंद मालवीय, सोनू वर्मा आदि उपस्थित थे|
समाजसेवी तरुण मंडलोई ने कहा की हमे गर्व हे के हम भारत देश में रहते हैं, जहा देश को माता का दर्जा दिया जाता हे| जहा नवरात्रि पर बेटियो के पैर धोकर उनका आशीर्वाद लिया जाता हे, जहा बेटियो को देवी का रूप बताया जाता हे, निराशा तब होती हे जब यही बेटियां जन्म लेती हे तो अक्सर समाज में कुछ लोग बेटियो के जन्म पर भेदभाव करते हे | आज भी कुछ मंदबुद्धि बेटा और बेटी में भेदभाव करते हे| हमारी संस्कृति में बेटी को लक्ष्मी का रूप कहा जाता है | बेटियां तो आने वाला सुनहरा कल होती बेटियो से भेदभाव नहीं गर्व कीजिए बेटियो से ही तो कल हे बेटियां हर छेत्र में आज बेटो से कमतर नहीं है फिर चाहे कोइसा भी छेत्र ले लिजिए फिर चाहे चिकित्सा हो पत्रकारिता समाज सेवा हो खेल हो राजनीति हर छेत्र में बेटियां बेटों से दो कदम आगे हे आज के परिदृश्य में बेटियो के महत्व को समझने की आवश्यकता है।