प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र का किया सर्वेक्षण | Prashashnik adhikariyo dvara contentment shetr ka kiya sarvekshan

प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र का किया सर्वेक्षण

प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र का किया सर्वेक्षण

इंदौर (राहुल सुखानी) - इंदौर नगर पालिका निगम के झोन क्रमांक 14 ,वार्ड क्रमांक 79 एवं राजेंद्र नगर थाना क्षेत्राधिकार  के अधीन कॉलोनियों को इंदौर जिला दंडाधिकारी महोदय के द्वारा  मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य अधिनियम 1949 के तहत कोरोना संक्रमण महामारी को नियंत्रण करने हेतु अति संवेदनशील क्षेत्र की घोषणा की गई जिसमें  की मुख्यतः सिलिकॉन सिटी , शिव सिटी  एवं पुलक सिटी को अति संवेदनशील क्षेत्र माना गया |

दिनांक 27 मई 2021 को प्रातः एस.डी.एम श्रीमान प्रतुल जी सिन्हा , तहसीलदार सुश्री रेखा जी सचदेवा , स्वास्थ्य अधिकारी   डॉ उत्तम जी यादव एवं हवा बंगला झोन के जोनल अधिकारी  श्रीमान सतीश जी गुप्ता द्वारा उपरोक्त वर्णित कॉलोनीयों का दौरा किया गया और रहवासियों से रूबरू होते हुए चर्चा कर संवेदनशील क्षेत्र में आ रही समस्याओं को जाना और यह भी बताया की स्थिति नियंत्रण में है , चिंता की कोई बात नहीं है  और अनलॉक करने हेतु पहल जारी है  किंतु  अनलॉक के पश्चात सावधानियां बरतना होगी | उपरोक्त वर्णित संवेदनशील क्षेत्र के संबंध में इंदौर जिला कलेक्टर को रिपोर्ट शीघ्र अति शीघ्र ही प्रेषित की जाएगी |

Post a Comment

0 Comments