मुक्तिधाम सचिव ने इलेक्ट्रिक हीटर की सांसद से की माँग
गोरमी तहसील में कोविड महामारी की मार से चरमराया मुक्तिधाम का सिस्टम शवो के दाह संस्कार के लिए नही मिल रही लकड़ियां मुक्तिधाम सचिव ने इलेक्ट्रिक हीटर की सांसद से की माँग
भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार कोरोना महामारी की मार अब आम आदमी की जेब के बजट पर भी पड़ने लगी है ।लोगो के घर खाने पीने के सामान को लेकर किल्लत नजर आने लगी है ऐसे में कोविड 19 से पीड़ित मरीज की मौत का मामला हो या फिर आम ब्यक्ति की मौत का मामला जिंसको लेकर बाजारों में ट्रांसपोर्ट से लेकर आवागमन का सारा बिजनिश ग्रामीण इलाकों का थम सा गया है ,गोरमी तहसील में आये दिन मुक्ति धामों में शवो के संस्कार 5 से लेकर 4 तक रोज हो रहे है ।ऐसे में गोरमी मुक्ति धाम पर अब शवो को चिता के लिए लकड़ी भी कम पड़ रही है ।मुक्तिधाम के सचिव चन्द्र मोहन वर्मा ने सांसद संध्या राय से इलेक्ट्रिक हीटर शवदाह की मांग तक की है जिससे लकड़ी के न मिलपाने के कारण मुक्तिधाम में शवो का अंतिम संस्कार किया जा सके ,
गोरमी मुक्ति धाम में अभी तक चिताओं के लिए समिति ही लकड़ी इकठ्ठा कर के शवों का अंतिम संस्कार किया करती थी लेकिन आज समिति के पास भी लकड़ी चिता जलाने के लिए नही है ऐसे में जिला प्रसासन को इस समस्या के बारे में भी अबगत कराया जा चुका है ।तहसीलदार शिवदत्त कटारे ने इस समस्या को बहुत जल्द समाधान करने का आस्वाशन भी दिया है ।