मेडिसिन बैंक एक अनूठी पहल | Medical bank ek anuthi pahal

मेडिसिन बैंक एक अनूठी पहल

मेडिसिन बैंक एक अनूठी पहल

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जिले में मेडिसिन बैंक बनाकर इस कोरोना काल में गरीबों की मदद करने का एक अनूठा प्रयास *सेवा में संकल्प समिति* एवं *जिला औषधि विक्रेता संघ* के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है जो न केवल प्रदेश में बल्कि देश में भी एक अनूठी मिसाल कायम करेगा *सेवा में संकल्प समिति के संयोजक प्रकाश सिंह उईके* तथा *जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष मुनींन्द्र मनोज चौधरी* द्वारा बताया गया की जिले के मेडिकल स्टोर में *औषधि संग्रह पात्र* रखे जाएंगे जिसके लिए जिले के नागरिकों से अपील की जा रही है की यदि उनके घर में अतिरिक्त दवाइयां या मेडिकल उपकरण (ऑक्सीमीटर,थर्मामीटर) रखे हैं तो उन्हें वह अपने नजदीक के मेडिकल स्टोर में रखें *औषधि संग्रह पात्र* में ले जाकर डालें *प्रकाश सिंह उईके* ने बताया कि अक्सर हर परिवार में ऐसा होता है की परिवार का कोई सदस्य बीमार होता है तो डॉक्टर द्वारा प्रिसक्राइब दवाइयां लाई जाती है किंतु स्वास्थ्य लाभ होने पर पूरी दवाइयां नहीं ली जाती ऐसे में घर में कुछ दवाइयां शेष रह जाती हैं और पडे़ पडे़ एक्सपायर हो जाती हैं इसलिए यह विचार किया गया कि क्यों ना ऐसी दवाइयों को एकत्रित किया जाए इसी उद्देश्य से मेडिकल बैंक बनाने का संकल्प लिया गया इस माध्यम से मेडिकल स्टोर्स में एकत्रित होने वाली दवाइयां *जिला औषधि विक्रेता संघ* द्वारा एक ही स्थान पर एकत्रित  कर उन्हें उनकी उपयोगिता के आधार पर अलग-अलग छाँठ कर उनके पैकेट बनाए जाएंगे और *सेवा ही संकल्प समिति* द्वारा उन पैकेट को जिले के निशुल्क चिकित्सालय के डॉक्टरों को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि डॉक्टर उन दवाइयों को निर्धन गरीबों को आवश्यकतानुसार निशुल्क उपलब्ध करा सके अभी वर्तमान में कोविड-19 से संबंधित दवाइयां भी बड़ी मात्रा में नागरिकों द्वारा संग्रहित की गई किंतु उनका पूरा उपयोग नहीं हो पाया ऐसी स्थिति में सेवा की भावना से आमजन उन दवाइयों को भी मेडिकल स्टोर्स में रखें *औषधि संग्रह पात्र* में डालते हैं तो एक तरह से वह भी सेवा कार्य से जुड़ जाते हैं *मजिस्ट्रेट प्रकाश सिंह उईके एवं मुनींन्द्र मनोज चौधरी* द्वारा आम नागरिकों से संयुक्त रूप से अपील की है की आगे आकर इस मुहिम से जुड़े और हमारे अपने गरीब भाई-बहनों की सेवा के लिए अपने हाथ बढ़ाएं *श्री चौधरी* ने बताया कि इस मुहीम से दवाओं की बर्बादी रुकेगी एवं जरूरत मंदो की मदद होगी ।आज से शहर के 17 मेडिकल स्टोर में पात्र रखे जा रहे हैं जिन्हें धीरे धीरे संपूर्ण जिले के मेडिकल स्टोर्स में भी पहुंचाए जाएंगे अभी शहर के जिन 17 मेडिकल स्टोर्स में यह पात्र रखें जा रहे हैं उनकी सूची इस प्रकार है।

1  गजानंद मेडिकल, नरसिंहपुर रोड

2   दिनेश मेडिकल एंड जनरल स्टोर ,श्याम टॉकीज

3 चौधरी सर्जिकल एंड मेडिकल ,गांधी गंज

4 तिलक मेडिकल ,गांधी गंज

5  मिश्रा मेडिकल ,रेलवे स्टेशन

6 आशीर्वाद मेडिकल, छोटी बाजार

7  वेंकटेश मेडिकल, पुराना बेल बाजार चौक

8 हनी मेडिकल ,पुराना बेल बाजार

9 खण्डेलवाल मेडिकल, इंद्रा चौराहा

10 अनुश्री मेडिकल, जिला अस्पताल के सामने

11 सांई मेडिकल, कोतवाली के सामने

12 ललित मेडिकल, परासिया नाका

13  नेहल मेडिकल, खजरी

14 तेजस मेडिकल, चन्दनगांव

15 संजयमेडिकल ,पंकज टॉकीज

16 पूजा मेडिकल ,नया बेलबजार

17 गीता मेडिकल, चित्रकूट काम्प्लेक्स के पीछे लाल ग्राउंड

सेवा ही संकल्प ग्रुप व औषधि विक्रेता संघ के संयुक्त प्रयास से जिले में मेडिसिन बैंक का शुभारंभ किया गया था इसी क्रम में आज शहर के 3 मेडिकल में रखे हुए बॉक्स भरकर कंप्लीट हो गए जिनमें से आज दवाई निकाली गई उसमें कुछ ऑक्सीमीटर व अन्य कोरोना से सम्बंधित दवा गलूकोज ,इंजेक्शन व अन्य उपयोगी दवा बॉक्स  में से  निकाली गई जिसे कल कल छाँट कर दवा का वितरण जल्द ही  किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News