लॉक डाउन के नियमो का पालन न करना आम आदमी दुकानदारों को पड़ सकता है मंहगा | Lock down ke niyamo ka palan na karna aam admi dukandaro ko pad sakta hai mehanga

लॉक डाउन के नियमो का पालन न करना आम आदमी दुकानदारों को पड़ सकता है मंहगा

पुलिस ने अब कर ली शख्ती की तैयारी

लॉक डाउन के नियमो का पालन न करना आम आदमी दुकानदारों को पड़ सकता है मंहगा

भिंड (मधुर कटारे) - भिण्ड शहर के मुख्य बाजारों में लॉक डाउन का पालन दुकानदार नही कर रहे है इन्ही कारण से बाजारों में अनावश्यक भीड़ का आवागमन देखा जा रहा है ।जब की प्रदेश सरकार ने सख्ती से सभी प्रदेश के जिलों को सम्पूर्ण लॉक डाउन पालन करने के दिशा निर्देश दिए है ।लेकिन जिला प्रसासन की टीम के द्वारा प्रत्येक दिन दल बल के साथ सख्ती का प्रयोग दिखाया गया लेकिन फिर भी छोटे दुकानदार पुलिस और राजस्व की टीम के साथ आंख मिचोली का खेल खेलते हुए दुकानों का संचालन कर रहे है ऐसे में जिला प्रसासन ने अब प्रत्येक चौराहे पर राउटी लगा दी गई है ।और हर ब्यक्ति की अनावश्यक घूमने पर चालान के साथ साथ जुर्माना ओर उन पर कार्यबाही भी की जा रही है, आज हाथों में मोटा सोटा लेकर सड़को पर स्वयं उतरे शहर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा अपने दल बल के साथ ओर ऐसे लोगो पर की गई कार्यबाही जो दुकान खोलकर पुलिस के साथ आँख मिचौली खेल रहे थे काफी दुकान दार ओर अनावश्यक युबाओ को चखाया सोटा का स्वाद एक ब्यक्ति ने अपनी तवियत ही खराव होना बताया जिस पर डॉ का पर्चा ओर डॉ का नाम पूछा तो उस ब्यक्ति के द्वारा न पर्चा मिला न डॉक्टर का नाम ऐसे झूठ बोलने बालो पर 500 रुपये का चालान भी किया गया और चालान के साथ साथ पाँच पाँच मोटे मोटे सोटा की सलामी भी खानी पड़ी इस लिए बाजारों में अब दुकान को 30 मई तक बन्द कर रखे और ब्यर्थ बाजारों में न घूमे अन्यथा पुलिस के जवानों की ताकत के सोटा का स्वाद चखना पड़ सकता है ।

लॉक डाउन के नियमो का पालन न करना आम आदमी दुकानदारों को पड़ सकता है मंहगा

शहर थाना प्रभारी बाजारों में अब हर रोज सुबह से लेकर शाम तक देंगे अपनी दस्तक जो अनावश्यक घूमता मिला उन पर कार्यबाही जरूर होगी और साथ ही पाँच सोटा भी टिकाए जाएंगे ।

अब इन मार्कीट पर पुलिस की रहेगी सतर्क निगरानी ,सदर बाजार में कमला मार्कीट हाथी मार्कीट कुसुम बाई कॉलेज नेहरू बॉल बॉडी गली नेहरू मार्कीट जवाहर मार्कीट गोल मार्कीट भगवाती पैलेश धनवंतरी कॉम्प्लेक्स जैन मार्कीट कंचन मार्कीट आदि इलाको में पुलिस की सतर्क नजर इन स्थानों पर ब्यक्ति घूमता या खरीददारी करता मिला तो उनकी खैर नही ओर ऐसे दुकानदारों पर जुर्माना के साथ साथ 151 की कार्यबाही एक दिन की जेल भी हो सकती है ।इस लिए घरों पर रहे सतर्क रहें ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News