बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन | Baba saheb ambedkar ki pratima ke samaksh dharna pradarshan evam gyapan

बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन

बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू के नेतृत्व में आज कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री एवं मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गम्भीर बीमारी से पीड़ित सन्त श्री आशारामजी बापू के लिए न्याय की मांग की। ज्ञापन में बताया कि सन 1993 में विश्व धर्म संसद शिकागो , अमेरिका को सम्बोधित करने वाले तथा पूरे विश्व में आध्यात्मिक क्रांति लाने वाले सन्त आशाराम जी बापू जो कि अभी 85 वर्ष के हैं , गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं । जोधपुर जेल प्रशासन द्वारा उनका इलाज सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है । जिसको लेकर पूरे देश मे जनाक्रोश है । 

उनके करोड़ो करोडों साधक द्वारा गत 5 - 6 दिन से सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से देश के कर्ता धर्ता तक अपनी अपनी प्रार्थना प्रेषित की जा रही है । इस देश ने आतंकवादियों के लिए मध्य रात्रि में न्यायपालिका को सुनवाई करते देखा है । देश विरोधी गतिविधियों में तथा गंभीर हत्या और भ्रष्टाचार के मामले में संलग्न लोगों को भी जमानत पर छूटते हुए देखा है । पर आज एक वयोवृद्ध सन्त के खिलाफ ना कोई गवाह ना कोई सबूत फिर भी यातनाएं की सारी सीमाएं लांघ दी गई हैं। यहां उनके साथ कभी भी कोई भी अनहोनी हो सकती हैं । आज सभी साधकों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपकर 100 करोड़ हिंदुओं की आहत भावना पर आवश्यक कार्यवाही की मांग की। सभी लोगों ने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष अपना मनोभाव व्यस्त किया कि हे संविधान निर्माता ; इस देश के संविधान में आतंकवादियों , भ्रष्टाचारियों और देश विरोधी गतिविधियों में संलग्न रहने वाले लोगों के लिए दया भाव है परंतु वहीं साधु संतों के मामलों में इतना दुराग्रह क्यों?? 

बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन

ज्ञापन देते समय साध्वी प्रतिमा बहन , साध्वी रेखा बहन , युवा सेवा संघ के नितिन दोईफोड़े , सोमनाथ पवार , ओमप्रकाश डेहरिया , आधुनिक चिंतक हरशूल रघुवंशी , शिक्षाविद विशाल चउत्रे , राष्ट्रीय बजरंग दल के नितेश साहू , कुनबी समाज के युवा नेता अंकित ठाकरे , आई. टी. सेल प्रभारी भूपेश पहाड़े , गायत्री परिवार के ओमप्रकाश साहू , पवार समाज के हेमराज पटले , कलार समाज के सूजीत सूर्यवंशी , अखिल भारतीय नारी रक्षा मंच की दर्शना खट्टर , डॉ. मीरा पराड़कर , छाया सूर्यवंशी , करुणेश पाल , शकुन्तला कराडे , योगिता पराड़कर , आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments