लाइफ केयर हॉस्पिटल बना जिले वासियों के लिए संजीवनी | Life care hospital bana jile vasiyo ke liye sanjivni

लाइफ केयर हॉस्पिटल बना जिले वासियों के लिए संजीवनी

लाइफ केयर हॉस्पिटल बना जिले वासियों के लिए संजीवनी

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट शहर की  हनुमान चौक स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल  जिला वासियों के लिए संजीवनी से कम नही कुछ ऐसे युवा चिकित्सक की टीम ने ऐसा करिश्मा कर दिखाया है जो बड़े-बड़े शहरों में मुमकिन नहीं है।

को अच्छे इलाज के लिए अन्य शहरों मेंभटकने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आपके शहर में सर्व सुविधा युक्त आईसीयू शुरू होने जा रहा है जिसमें वेंटिलेटर फैसिलिटी  non-invasive वेंटीलेटर (NIV)बायपेप,  एचएफएनसी सुविधा युक्त  कोविड-19 आईसीयू का शुभारंभ हो चुका है  इस आईसीयू के लिए दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के कसलटेंट (ICU INCHARGE) डॉ प्रदीप मेश्राम(MBBS,DA,IDCCM) द्वारा सेवाएं दी जाएगी ।   दिनांक 11 05 2021 को पन्नालाल ठाकरे जी ग्राम खुटिया पोस्ट अमेडा 70 वर्षीय सांस लेने की तकलीफ के कारण लाइफ केयर हॉस्पिटल  मैं पुणे भर्ती किया गया था  भर्ती के समय उनका ऑक्सीजन लेवल 60 % का एवं सीटी स्कैन की रिपोर्ट मैं उनको फेफड़ों में 96 संक्रमण था   24/25   अत्यंत गंभीर स्थिति में भर्ती पन्नालाल ठाकरे जी का अस्पताल में इलाज चालू किया गया 3 दिनों तक आईसीयू में उपचार  के बाद स्थिति थोड़ी सामान होने पर मरीजों को 3 दिन तक सामान्य वार्ड में रखा गया मर्जी की स्थिति अब ठीक हो गई है एवं ऑक्सीजन बिना शरीर में   90% के ऊपर रहता है जिससे  पन्नालाल ठाकरे का स्वास्थ्य ठीक हो चुका है लाइफ केयर हॉस्पिटल मैं आयुष्मान कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है एवं सर्व सुविधा युक्त ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है जिसमें 8 बेड का आईसीयू इस हॉस्पिटल में समस्त प्रकार की  पैथोलॉजिकल जाच होती है ।डॉक्टर प्रदीप मेश्राम को 10 वर्षों का आईसीयू का अनुभव है उन्होंने दिल्ली में बहुत से अस्पतालों में इंटेंसिविस्ट की पोस्ट पर काम किया है । लाइफ केयर हॉस्पिटल पंजाब नेशनल बैंक की बाजू में हनुमान चौक बालाघाट।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News