खरीदी केंद्र सामगी एवम कनार्दी का निरीक्षण किया | Kharidi kendr samagi evam kanardi ka nirikshan kiya

खरीदी केंद्र सामगी एवम कनार्दी का निरीक्षण किया 

खरीदी केंद्र सामगी एवम कनार्दी का निरीक्षण किया

उज्जैन (रोशन पंकज) - रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूॅ खरीदी केन्द्रो का  जिला स्तरिय उपार्जन समिति दल द्वारा सघन निरीक्षण किया जा रहा है। आज  श्री अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी उपार्जन, तरना एस डी एम  श्रीमती एकता जैसवाल, श्री मोहन मारू जिला आपूर्ति नियंत्रक जिला उज्जैन तथा श्री ओपी गुप्ता उपायुक्त सहकारिता जिला उज्जैन द्वारा गेहूॅ खरीदी केन्द्र  सामगी, कनारदी का ओचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में किसान हाकम सिंह पिता सिद्धनाथ  का 85 किवताल  ख़राब जीवित किट लगा घुन वाला गेंहू खरीदना पाया गया  जिस पर अपर कलेक्टर एवं  कलेक्टर  द्वारा सामिती प्रबहान्धक ओम प्रकाश वर्मा, सामिती सर्वेयर राहुल अरवाल पर  थाना तरान प्राथमिकी दर्ज करने निर्देश दिया।  खराब गेंहू सामिती से जप्त कर वेयर हाउस तराना में सुपुरदगी में दिया गया।।खराब गेंहू खरदी करने  ,निगरानी नही रखने कोई करव्ही नही करने पर सामिती सामगी कानर्दी के प्रशासक सहकारिता निरीक्षक संतोश संकलिया को अपर कलेक्टर द्वारा निलंबन करने  करने  प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए  ।निरीक्षण दल में  ,   नारायण सिनह मुवेल  भी समिल्लित थे।

खरीदी केंद्र सामगी एवम कनार्दी का निरीक्षण किया

कलेक्टर द्वारा सभी राजस्व, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम तथा वेयर हाउसिंग विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये गये है कि गेहूॅ उपार्जन का कार्य अंतिम चरण में है और खरीदी केन्द्रो का सघन निरीक्षण किया जावे एवं वास्तविक किसानों से ही एफएक्यू गेहूॅ की खरीदी हो एवं इसकी विषेष निगरानी रखी जावें एवं कही गडबड़ी पाये जाने पर नियमानउसार कड़ी  कार्यवाही  भी की जावे।।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News