कड़ी पूछताछ के बाद आखिर एसिड फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस को मिली बड़ी सफलता एसिड अटैक करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
सौसर/बोरगांव (चेतन साहू) - नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग पर 5 दिन पहले रात्रि में घटित हुई घटना जिसमें भंसाली कंपनी मैं ठेका श्रमिक प्रमोद सरेआम उम्र 45 अपनी ड्यूटी करके साइकिल से अपने गांव पारडसिंगा वापस आ रहा था,
इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक व्यक्ति ने प्रमोद पर एसिड फेंक कर हमला कर मौके से भाग गया ,मौके पर पहुंची लोधीखेडा पुलिस ने प्रमोद को उपचार के लिए भेजा,और फिर आरोपी की तलाश में लगी रही।
जिसमें दो आरोपी को कड़ी पूछताछ की
जिसमें एक आरोपी रामदास ढवरे उम्र 45 निवासी सातनुर ने छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल लोधीखेड़ा पहुंचे और आरोपी ने उनके समक्ष सभी गुनाह को कबूल किया,
आरोपी पर ,अ.क्र 120/2021धारा 336 ए एसटी एससी एक्ट पंजीबद्ध करके आरोपी को जेल भिजवाया गया, वही सौसर एसडीओपी -एसपी सिंह ,लोधीखेड़ा थाना प्रभारी- भूपेंद्र गुलबांके सहित उनकी पूरी टीम को बड़ी मशक्कत के बाद यह सफलता मिली।
सौंसर एसडीओपी-एसपी सिंग ने बताया कि
आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते उन पर एसिड से अटैक किया। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.