हर्रई ब्लाॅक के ग्राम सगोनिया में भाप सेंटर का हुआ शुभारंभ | Harrai block ke gram sagoniya main bhap center ka hua shubharambh

हर्रई ब्लाॅक के ग्राम सगोनिया में भाप सेंटर का हुआ शुभारंभ

माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक मोहन डेहरिया व बीएलओ सुरेश उइके ने किया शुभारंभ

हर्रई ब्लाॅक के ग्राम सगोनिया में भाप सेंटर का हुआ शुभारंभ

धनोरा (जयकुमार डेहरिया) - कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ग्रामीणों द्वारा भी तरह तरह के उपाय अपनाए जा रहे मास्क लगाने से लेकर सामाजिक दूरी, गरम पानी पीना ,नीम, गिलोय, हरड़, हल्दी का काढा बनाकर पीना ग्राम वासियों की आदत सी बन गई हैं, *ग्राम के बुजुर्ग श्री सेखचंद डेहरिया बताते है कि गांव में लोग बीमार जरूर हुए बुखार खांसी हुई  लेकिन हमने हमारे पुरुखो के बताए रास्ते व नुक्सो से इन बीमारी को भगा दिया सब स्वस्थ हो गए। आगे श्री डेहरिया ने बताया कि येसि बीमारी पहले भी आया करती थी   इन उपायों से दूर होती रही है साथ में हमे  निडर,साहस  रखकर भय से दूर रहना चाहिए यही वजह है हमारा गांव स्वस्थ है।

      शिक्षक मोहन डेहरिया  बताते है* कि गांव में  पदस्थ शासकीय आमला  समय समय पर शासन द्वारा बताए दिशा निर्देशो का पालन कर गांव के लोगो को इस कोरोना महामारी से बचने  के लिए जागरूक किया जा रहा है जिसकी वजह से लोग स्वस्थ है।मस्त है। वही आज दिनांक 6 मई को *प्राथमिक शाला भवन में भाप सेंटर का शुभारंभ किया l जिससे संक्रमित व्यक्ति सुविधानुसार सेंटर में आकर भाप ले सकते है।

Post a Comment

0 Comments