गौशाला में श्रमदान और गौ माता का पूजन किया
मनावर (पवन प्रजापत) - अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गोकुलधाम में नंदी(शम्भू) एवं सभी गौमाता को शुद्ध जल से स्नान कराया गया तथा पूजा अर्चना कर गौसेवक कर्मचारियों को स्वल्पाहार करवाया गया ।साथ ही श्रम दान किया गया जिसके त्रिवेणियों की सफाई आदि कार्य किये गए ।गौशाला में प्रकाश व्यवस्था उचित हो इस हेतु एक ओर पोल लगाने का निर्णय लिया गया ।इस अवसर पर लक्षमण मुकाती, रविंद्र पाटीदार,प्रेम पाटीदार लोकेश पाटीदार नवनीत पाटीदार,जितेंद्र सोनी विकास शर्मा आदि उपस्थित थे ।
Tags
dhar-nimad