गरीब मरीजों को निशुल्क दवा देने आगे आये चांद दवा विक्रेता | Garib marijo ko nishulk dava dene aage aye chand dava vikreta

गरीब मरीजों को निशुल्क दवा देने आगे आये चांद दवा विक्रेता

गरीब मरीजों को निशुल्क दवा देने आगे आये चांद दवा विक्रेता

चाँद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से लगे लाकडाउन के चलते सभी काम धंधे ओर छोटे व्यापार पर पूरी तरह से विराम लगा हुआ है जिसके कारण सीधा असर छोटे तपके के जो रोज कमाते खाते है ऐसे परिवार पर आर्थिक तंगी का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसे हालातो को देखते हुए चांद के कुछ दवा विक्रेताओं द्वारा गरीब परिवारों के जो सदस्य किसी भी तरह की बीमारी से पीड़ित है उन्हें निशुल्क दवा देकर सहयोग करने की बात कही गयी है। आज इसी के अंतर्गत हमारे संवाददाता राजेन्द्र डेहरिया द्वारा चांद बस स्टैंड स्थित तारन तरण मेडिकल के संचालक आकाश जैन से बात करने पर पता चला कि इनके द्वारा समय समय पर मास्क सेनेटाइजर एवं दवाओं का निशुल्क वितरण जब से लाकडाउन लगा है किया जा रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post