गढ़ी में हुआ सैकड़ों मरीजों का निशुल्क परामर्श, कराई जाच, जाना कोवीड के बाद की जीवनशैली | Gadi main hua sekdo marijo ka nishulk paramarsh karai janch

गढ़ी में हुआ सैकड़ों मरीजों का निशुल्क परामर्श, कराई जाच, जाना कोवीड के बाद की जीवनशैली

गढ़ी में हुआ सैकड़ों मरीजों का निशुल्क परामर्श, कराई जाच, जाना कोवीड के बाद की जीवनशैली

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - अत्यंत बैगा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र गढ़ी में रायपुर से आए सुप्रसिद्ध चिकित्सक और टीम द्वारा निशुल्क जांच एवम् परामर्श दिया गया।इस एक दिवसीय कार्यक्रम के संयोजक अभिजीत तिवारी और पूरे क्षेत्र से मरीजों को चिन्हित कर दिशा निर्देश देने हेतु डॉ अमित पाटिल जी का विशेष योगदान रहा। रायपुर से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ लक्ष्मीकात साहू, डॉ प्रशांत नायक,डॉ हेमंत शर्मा डीकेएस हॉस्पिटल,डॉ पुरोहित जी ने मरीजों कि जांच कर उचित परामर्श दिया।इस आयोजन में 127 मरीजों ने अपनी जांच कराई व निशुल्क परामर्श प्राप्त किया।इस सम्बन्ध में अभिजीत तिवारी ने बताया कि कोविद काल में मरीजों से जुड़ी हर एक समस्या के निशुल्क निराकरण हेतु ऐसे प्रयास किए जाते रहे हैं।मास्क सेनेटाइजर दवाई वितरण ऑक्सीजन मशीन,और अब डॉ की उपलब्धता क्षेत्र में अत्यंत जरूरी थी,जिसकी पूर्ति के प्रयास किए गए,इस विषय में डॉ अमित पाटिल ने बताया कि बहुत गरीब और जरूरत मंद मरीजों को उनके निर्देश में लाभ मिल रहा है आत्यनत हर्ष का विषय है।

गढ़ी में हुआ सैकड़ों मरीजों का निशुल्क परामर्श, कराई जाच, जाना कोवीड के बाद की जीवनशैली


Post a Comment

Previous Post Next Post