कोरोना पॉजिटिव मरीजो तक पहुचा रही स्वास्थ्य विभाग की टीम, तीन मरीज निकले पॉजिटिव
भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार mjs कॉलेज विनोद नगर में आज सुबह कोविड 19 की टीम नगर पालिका स्वास्थ विभाग की टीम ने दस्तक देकर मोहल्ले के लोगो मे अफरा तफरी का माहौल बना दिया जब जानकारी ली गई तो_ _पता चला कोविड 19 के पॉजिटिव केश तीन परिवार के अलग अलग लोग निकल कर सामने आए है युबा ओर महिला निकली जाँच के द्वारान पॉजिटिव जिंसको जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दवा उपलब्ध कराई गई है_
_और परिबार के लोगो को होम कोलेन्टाउन किया गया है_
_पॉजीटिव ब्यक्ति के परिवार के लोगो से टीम के द्वारा समझाइश दी गई है ।की किसी भी ब्यक्ति को बाहर नही निकलना है और नाही आस पड़ोस के ब्यक्ति को घर पर बुलाना है ।संकेत के लिए घर के बाहर बोर्ड लगाया गया है_टीम में डॉ वरुण शर्मा जिला अस्पताल भिण्ड नगर पालिका की टीम में नरेंद्र गुप्ता नर्स आदि कर्मचारी भी साथ मे मौजूद रहे _।
Tags
Bhind