भारत रत्न राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने श्रद्धांजलि अर्पित की, विधायकों ने दी एंबुलेंस
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन आधुनिक क्रांति के जनक भारत रत्न युवाओं को मताधिकार का हक दिलाने वाले जीके श्री राजीव गांधी जी की शहर एवं जिला कांग्रेस के नेतृत्व में 30 वीं पुण्यतिथि मनाई गई वहीं कांग्रेस के समस्त विधायकों द्वारा एंबुलेंस भी दी गई।
प्रवक्ता विवेक सोनी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की शुक्रवार को 30 वीं पुण्यतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी के एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कमल पटेल के नेतृत्व में सुबह 10:00 बजे पिपलीनाका स्थित राजीव गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया जिसके बाद दोपहर 10:45 बजे कांग्रेस कार्यालय मूर्ति पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा इनके जीवन पर प्रकाश डाला गया पूर्व विधायक डॉ बटुक शंकर जोशी विधायक रामलाल मालवीय विधायक महेश परमार प्रदेश सचिव चेतन यादव रवि राय कैलाश बिसेन चंद्रभान सिंह चंदेल युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी जितेंद्र गोयल नाना तिलकर बबलू खींची सुधीर सांखला अर्जुन मालवीय पार्षद सपना सांखला दीपेश जैन विजय यादव वरुण शर्मा सुनील गुप्ता छोटेलाल परिहार सहित सैकड़ों कांग्रेसीजन मौजूद थे।
विधायकों ने भेंट की एंबुलेंस
कांग्रेस प्रवक्ता विवेक सोनी ने बताया कि राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि घटिया विधायक रामलाल मालवीय ने एक एंबुलेंस तराना महेश परमार ने दो एंबुलेंस बड़नगर मुरली मोरवाल में एक एंबुलेंस अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले अस्पताल को भेंट की वही नागदा विधायक दिलीप सिंह गुर्जर भी एक एंबुलेंस देंगे जिससे मरीजों के उपचार में आसानी हो सकेगी