बंधानी डैम नहाने गए चार दोस्तों में से एक की डूबने से मौत
हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - सुरलाखापा ग्राम के अंतर्गत रहने वाले राजेंद्र राय के 16 वर्षीय बेटे की बंधानी डैम में डूबने से रविवार को मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक विशाल राय और उसके तीन दोस्त सुबह 10:00 बजे के आसपास पानी नहाने बंधानी डैम गए हुए थे। अचानक दोपहर तीन दोस्तों में से एक के पिता के पास राजेंद्र राय के पुत्र की डूबने की खबर मिली तत्पश्चात मृतक के पिता सहित कई ग्रामीण डैम पहुंचे और लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसे निकाला गया। बताया जा रहा है कि मृतक विशाल अस्पताल लाते तक जीवित अवस्था में था उसे तुरंत अमरवाड़ा सिविल अस्पताल ले जाया गया परंतु अस्पताल पहुंचते ही इलाज के पहले ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। वही पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वही केके बघेल अब इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।