दस वर्षीय बालिका के साथ गलत हरकत करने बाला आरोपी पहुँचा सलाखों के पीछे
फिर एक महिला डेस्क dsp पूनम थापा की कार्यवाही
भिंड (मधुर कटारे) - भिंड जिले के अंतर्गत धमाल मचाने वाली महिला डेस्क अधिकारी डीएसपी पूनम थापा दिन प्रतिदिन गलत हरकते करने वाले आरोपी जो फरार दृष्टि में चल रहे हैं। उन्हे शलाखो के पीछे डालने का भी कार्य जारी कर दिया है ।उसी प्रकार प्रिंट मीडिया मधुर कटारे के माध्यम अनुसार आपको बताना चाहेंगे कि । 10 वर्ष की बालिका के साथ हुई छेड़खानी व 376 के आरोपी चल रहे फरार आरोपी बदमाश को अपनी गिरफ्त में लिया गया हे।जिसे सलाखों के पीछे डालकर उसको उसकी गलतियों का एहसास जिंदगी भर भी पूर्ण रूप से याद रहेगा । डीएसपी पूनम थापा की यह बड़ी कार्यवाही सामने आई है ।
जिसमे शहर कोतवाली थाना अंतर्गत धारा 376 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था,जिस प्रकरण की जांच महिला डेस्क अधिकारी DSP पूनम थापा को दी गई जिस प्रकरण की जाँच कर आरोपी के घर दविश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी पुलिस को दो दिनों से परेसान कर रहा था जिस पर डीएसपी पूनम थापा ने अपने साथ पुलिस कर्मियों की मदद से आरोपी को घेरा बंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हाशिल की है ।आरोपी का नाम दिनेश राठौर निवासी मुन्ना सिंह वकील बाली गली का बताया गया है ।