अपराधो की रोकथाम हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
अवैध शराब तस्करी करने वालो के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन मे जिले में कानून व्यवस्था शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उज्जैन पुलिस द्वारा अपराधो की रोकथाम हेतु ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत कार्रवाई जारी है। अभियान के तहत शराब का अवैध रुप से क्रय-विक्रय, परिवहन, व विनिर्माण करने, जुऑ/सट्टा चलाने वालों, गुण्डा-बदमाशो आदि पर कार्यवाही जारी है, साथ ही अवैध गतिविधियां संचालित करने व क्षैत्र में अस्थिरता फैलाने वालो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी है।
*प्रतिबंधात्मक कार्यवाही*
क्षेत्र में मारपीट करने,डराने धमकाने, आदि कर आतंक फैलाने वाले गुण्डा-बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 54 प्रकरण दर्ज कर 131 आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*आबकारी अधिनियम* –
उज्जैन पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध रुप से शराब विक्रय, भण्डारण, विनिर्माण तथा तस्करी करने वालो पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाही की जा कर समाज में फैले नशे के कारोबार को ध्वस्त करने की उज्जैन पुलिस की मुहिम के अंतर्गत -
*थाना नीलगंगा* पुलिस ने 01 आरोपी को अवैध रुप से देसी शराब शराब ले जाते पकडा जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी पर अपराध क्र 421/2021 धारा 49 ए आबकारी अधि. के तहत पंजीबद्ध कर अवैध शराब जप्त कर वैधानिक रुप से कार्यवाही की।
*थाना उन्हेल* में 01 आरोपी को अवैध रूप से 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब ले जाते पाया गया जिस पर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 437/2021, धारा 34 आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।
*थाना बिरलाग्राम* में 01 आरोपी अवैध रूप से शराब ले जाते पाया गया जिस पर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 344/2021 धारा 34,42 आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।
*थाना इंगोरिया* में दो आरोपी यो अवैध रूप से 05 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब ले जाते पाया गया जिस पर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 299/2021, धारा 34 आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।
*थाना घटिया* में एक आरोपी कोस अवैध रूप से 03 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब ले जाते पाया गया जिस पर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 216/2021, धारा 34 आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।