सेवा के शानदार 60 वर्ष पूर्ण होने पर किया सम्मानित
मनावर (पवन प्रजापत) - क्षेत्र के सबसे पुराने व 89 वर्षीय वयोवृद्ध भारतीय जीवन बीमा सलाहकार बालकृष्ण पांडे के बीमा व्यवसाय से जुड़ने के 60 वर्ष पूर्ण होने पर एलआईसी टीम द्वारा उनका शाल व श्रीफल भेंट कर उनके निज निवास राधारमण कॉलोनी में सम्मान किया गया।
इस अवसर पर एलआईसी टीम की ओर से अभिकर्ता विश्वदीप मिश्रा ,लक्ष्मण मुकाती, दिनेश जैन ,मनीष जैन छत्तर आदि व उनके सुपुत्र योगेश पांडे उपस्थित थे।
मनावर व आसपास के क्षेत्र में बीमा की पहचान कराने वाले पांडे जी ने वर्ष 1961 में एजेंसी ज्वाइन की थी।चेयरमैन क्लब की आजीवन सदस्यता हासिल करके अपनी उम्र के इस पड़ाव पर भी बीमा धारको व अभीकर्ताओं को उचित मार्गदर्शन देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उल्लेखनीय है कि बालकृष्ण पांडे राजनीति में भी सक्रिय थे। वर्ष 1975 में मिशा में भी 18 माह व्यतीत कर लोकतंत्र सेनानियों में भी आपका नाम आदर से लिया जाता है।