कनिष्क यंत्री MPEB ब्रेजेश्वर सरकार ने लगवाई co वैक्सीन
क्षेत्र की जनता को संदेश देकर कराया अवगत
भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार प्रदेश सरकार के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन आदेश अनुसार एक ऐसी महा भयंकर बीमारी को खत्म करने के लिए ।।co वैक्सीन की एक नई शुरूआत द्वितीय चरण के साथ पहल शुरू हुई है।जो आप स्कूल नंबर बिल्डिंग नंबर 2 में लगवा सकते है।उसी प्रकार द्वितीय चरण में अटेर डीसी विद्युत विभाग के कनिष्क यंत्री।व्रेजेश्वर सरकार ने द्वितीय डोज लगवाकर क्षेत्र की जनता को संदेश देते हुए एक अपील आमजनों के लिए महत्पूर्ण की है। जिसमे कनिष्क यंत्री द्वारा बताया गया।सभी लोग अपने घर पर रहे। सुरक्षित रहे।ज्यादा न धूप में निकले । लेकिन co _वैक्सीन जरूर लगवाना अनिवार्य है। मेने भी आज co वैक्सीन लगवाकर अपनी कोरोना बीमारी को दूर भगा दिया है।आप सभी वैक्सीन से डरे नहीं यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। फालतू गलत अफवाहों से व्यहवीत ना हों।