उज्जैन पुलिस अधीक्षक की सराहनीय पहल
पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं covid-19 से बचाव हेतु वितरित किए सुरक्षा किट
उज्जैन (रोशन पंकज) - पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* द्वारा संपूर्ण शहर में विभिन्न क्षेत्रों में लगे विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों के उत्साह वर्धन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अमरेंद्र सिंह* एवं रक्षित निरीक्षक उज्जैन *श्री जयप्रकाश आर्य* के साथ संपूर्ण शहर का भ्रमण व निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु सुरक्षा किट, जिसमें 05 मास्क, हैंड सैनिटाइजर, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन सी की टेबलेट आदि वितरित किए गए एवं प्वाइंटों पर स्वच्छ पानी की व्यवस्था करवाई गई, एवं समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी उचित दिशा निर्देश दिए गए । लॉकडाउन व्यवस्था में लगे अधिकारी /कर्मचारियों से पाइंट पर सुविधा एवं सुरक्षा की जानकारी प्राप्त की । पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर सराहनीय कार्य किया जा रहा है।