सुप्रसिद्ध रेनी मेला हुआ स्थगित, फिर भी श्रद्धालु पहुंच रहे पूजन अर्चन के लिए
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - जुन्नारदेव विधानसभा का सुप्रसिद्ध रेनी मेला हुआ स्थगित फिर भी श्रद्धालु पहुंच रहे पूजन अर्चन के लिए पुलिस प्रशासन सहित पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने दी समझाइश जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बुरी कला के रेनी धाम में लगने वाले सुप्रसिद्ध मेले को कोविड-19 संक्रमण के चलते प्रशासन द्वारा स्थगित कर दिया गया है उसके बाद भी लगातार श्रद्धालु उक्त मेले में पहुंच रहे हैं वहीं स्थानीय दुकानदारों के अतिरिक्त विधानसभा के लोग भी अपनी दुकानें लेकर मेला स्थल पहुंचने लगे थे जिसके बाद जुन्नारदेव थाना एस आई एकता सोनी सहित पुलिस बल ने पहुंचकर लोगों को समझाइश दी उसके बाद मेला स्थल से दुकानें हटी गौरतलब हो कि प्रतिवर्ष होली के उपरांत रेनी धाम में बड़े स्तर पर मेले का आयोजन होता था जहां पर जिला सहित प्रदेश के अन्य स्थलों से लोग पूजन अर्चन करने मेला स्थल पर पहुंचते थे जहां पर बड़ी मात्रा में पशु बलि भी दी जाती थी।