सिन्धु सेना फिर मैदान में फिर शुरू हुआ सिन्धु सेना का सेवा कार्य | Sindhu sena fir maidan main fir shuru hua sindhu sena ka seva kary

सिन्धु सेना फिर मैदान में फिर शुरू हुआ सिन्धु सेना का सेवा कार्य

जब तक लॉकडाउन तब तक चलेगा सेवा कार्य अध्य्क्ष किशोर  मुलानी

सिन्धु सेना फिर मैदान में फिर शुरू हुआ सिन्धु सेना का सेवा कार्य

उज्जैन (रोशन पंकज) -  सिंधू सेना द्वारा लंगर सेवा फिर से प्रारंभ कर दी गई है । यह सेवा जब तक लॉकडाउन रहेगा भोजन सेवा चालू रहेगी । प्रतिदिन 800 से 1000 पैकेट निर्मित कर उज्जैन शहर के जरूरतमंद लोगों को पहुंचाएं जाएंगे । विनोद मूलानी ने बताया कि के नेतृत्व में पिछले वर्ष 2020 में सिंधु सेना अध्यक्ष किशोर मूलानी लगे लॉकडाउन में सतत ढाई महीने तक प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन , अनाज , सूखा राशन मास्क वितरित किये थे । एक बार फिर लॉकडाउन लगा तो सिंधु सेना द्वारा लंगर सेवा प्रारंभ की गई । इस सेवा में सिंधु सेना के अध्यक्ष किशोर मूलानी के साथ ही संस्था संरक्षक संतोष लालवानी राजकुमार परसवानी , विनोद मूलानी , किशनचंद भाटिया , कमल शहलानी , रितेश लालवानी , गोविंदा तोरानी , वीरकुमार देवानी , राजेश कृष्णानी , ईशु वासवानी , सिंधू धर्माद ट्रस्ट के नरेश धनवानी , नरेन्द्र सबनानी , कपिल बासानी , अंकित बासानी , प्रकाश उत्मानी , गोल्डी जयसंघानी , ईशान जयसंघानी , ज्योति गुरनानी , जेकी , राहुल चौधरी , माया मूलानी , जय किमतानी , गदिश भगवानी , शिवानी चंदेल , मनोज रोचवानी , लालू नागवानी द्वारा सहयोग किया जा रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post