श्री मोहनखेड़ा में गुरुकृपा आरोग्यं कोविड केयर सेन्टर का हुआ शुभारम्भ | Shri mohankheda main gurukripa arogya covid care center ka hua shubharambh

श्री मोहनखेड़ा में गुरुकृपा आरोग्यं कोविड केयर सेन्टर का हुआ शुभारम्भ

300 बेड के साथ मरीजों की होगी देख-रेख

श्री मोहनखेड़ा में गुरुकृपा आरोग्यं कोविड केयर सेन्टर का हुआ शुभारम्भ

राजगढ़/धार (संतोष जैन) - दादा गुरुदेव श्री राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा. मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में दादा गुरुदेव श्री राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की प्रतिमा पर धार जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्द्धनसिंह दत्तीगांव, जिला कलेक्टर श्री आलोकसिंह ने पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन कर श्री गुरुकृपा आरोग्यं कोविड केयर सेन्टर का शुभारम्भ किया । आचार्यश्री ने दादा गुरुदेव से क्षेत्र के सभी मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना की व उपस्थित जन समुदाय को आशीर्वाद प्रदान किया । इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र चौधरी, डॉ. एम.एल. जैन, बीएमओ डॉ. शीला मुजाल्दा, अनुविभागीय अधिकारी श्री कनेश, तहसीलदार श्री परमार, नायब तहसीलदार श्री परिहार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मेड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजीव यादव, समाजसेवी पंकज जैन धार, अखिलेश चौधरी, नवीन बानिया उपस्थित रहे ।

श्री मोहनखेड़ा में गुरुकृपा आरोग्यं कोविड केयर सेन्टर का हुआ शुभारम्भ

कोविड केयर सेन्टर के उद्घाटन के अवसर पर आचार्यश्री ने कहा कि शीघ्र ही श्री मोहनखेड़ा चिकित्सालय में डिजिटल एक्सरे की सुविधा प्रारम्भ हो जायेगी साथ ही आक्सीजन आदि की भी सुविधा प्रारम्भ करने के प्रयास चालु है ।

श्री मोहनखेड़ा में गुरुकृपा आरोग्यं कोविड केयर सेन्टर का हुआ शुभारम्भ

श्री मोहनखेडा महातीर्थ हास्पिटल को 36 ओक्सीजन सिलेंडर New दान की घोषणा

राजगढ़ निवासी सराफ मनोहर लाल जी वेणीराम जी ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती सुभद्रा देवी की पुण्य स्मृति में  दान करने की घोषणा तीर्थ स्थल पर चल रहे *कोविड करोना महामंमारी* शिविर में  सहायता आचार्य श्री गच्छाधिपति ऋषभ चंंद्र सुरी्श्वरजी महाराज की प्रेरणा से की है। 

बहुत बहुत अनुमोदना  सराफ परिवार की पुण्यात्मा के लिए दान करने के लिए

श्री आदिनाथ राजेंद्र जैन श्वेताम्बर पेढी ट्रस्ट मोहनखेडा तीर्थ

Post a Comment

Previous Post Next Post