फल सब्जी की थोक मंडी मैं रोजाना हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन | Fal sabji ki thok mandi main rozana ho rha social distancing kq ullanghan

कृषि उपज मंडी में लगने वाली फल सब्जी की थोक मंडी मैं रोजाना हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन


मास्क भी नहीं पहन रहे व्यापारी मंडी के तैनात अफसर कर्मचारी शुल्क वसूलने में व्यस्त

कृषि उपज मंडी में लगने वाली फल सब्जी की थोक मंडी मैं रोजाना हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - बुरहानपुर कृषि उपज मंडी खंडवा रोड पर रोजाना सुबह फल और सब्जी की थोक मंडी लगती है, गौरतलब है बुरहानपुर जिला कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में है रोजाना औसतन 25 से 30 मरीज सामने आ रहे हैं जिला प्रशासन लॉकडाउन बिना मास्क पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। लेकिन आवश्यक वस्तुओं के नाम पर मंडी में फल और सब्जियों की थोक बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ते आसानी से देखा जा सकता है। व्यापारियों द्वारा मास्क भी नहीं पहना जा रहा है, मंडी के तैनात कर्मचारी खुद बिना मास्क के मंडी शुल्क वसूलने में मशगूल है। उनके द्वारा कोई रोक टोंक और व्यवस्था नहीं की गई है जिला प्रशासन को इस और ध्यान देकर मंडी के अफसर कर्मचारियों को इस संबंध में हिदायत देनी चाहिए। जिससे मंडी मे हो रही अनियंत्रित भीड़ को कम कर सभी व्यापारी व हम्मालों को संक्रमण से बचाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post