शहरो में नहीं बढ़ेगा जल और स्वच्छता कर, निगम के फैसले को सरकार ने किया स्थगित
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय इलाकों में अब किसी तरह की कर वृद्धि नहीं होगी। 1 अप्रैल से नगरीय निकायों में लगाए गए टैक्स वृद्धि का फैसला सरकार ने स्थगित कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद भोपाल, इंदौर, बुरहानपुर सहित सभी बडे़ शहरों में की गई कर वृद्धि वापस होगी। नगरीय प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
सरकार के इस आदेश के बाद अब शहरी इलाकों में लगने वाले जल कर और दूसरे टैक्स वापस होंगे। सरकार ने निकायों के कर वृद्धि का आदेश स्थगित करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद शहरी इलाकों की सेवाओं में किसी तरह की कर वृद्धि नहीं होगी। नगरीय निकाय चुनाव से पहले सरकार अब शहरी इलाकों में टैक्स बढ़ाने के मूड में नहीं है।आदेश वापिस लेने के बाद अब शहरों में जल और अन्य कर पुरानी दर पर ही लिये जाएंगे।
Tags
burhanpur