जन्मदिन के अवसर पर गरीब बस्ती में बच्चों को आइसक्रीम एवं बिस्किट वितरित किए | Janmdin ke awsar pr garib basti main bachcho ko ice cream evam biscuit vitrit

जन्मदिन के अवसर पर गरीब बस्ती में बच्चों को आइसक्रीम एवं बिस्किट वितरित किए

जन्मदिन के अवसर पर गरीब बस्ती में बच्चों को आइसक्रीम एवं बिस्किट वितरित किए

धार - मुस्लिम काकर समाज द्वारा युवा समाज सेवक संस्था शपथ के अध्यक्ष शोकत शेख साहब के जन्मदिन के अवसर पर गरीब बस्ती में बच्चों को आइसक्रीम एवं बिस्किट वितरित किये गए। संस्था के उत्थान में सकरात्मक सहयोग करने वाले शोकत साहब की लम्बी उम्र की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से काकर समाज अध्यक्ष आज़म रही, काकर समाज उपाध्यक्ष वसीम काकर,  एडवोकेट रुहुल अमिन, फरीद काकर, नदीम भाई, राज शेख आदि काकर समाज के युवा उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम की जानकारी एडवोकेट रुहुल अमिन द्वारा दी गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post