समाज सेवी राधेश्याम बौहरे जी की माताजी का हुआ अकस्मात निधन
भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा अटेर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोई में निवास करने वाले हमारे शहर क्षेत्र, के समाज सेवी श्री राधेश्याम बौहरे जी की परमपूज्य माताजी श्रीमती प्रेमादेवी w/o स्व.श्री रामगोपाल बौहरे( पूर्व सरपंच सोई ) का अकस्मात निधन हो गया।जो ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ।
Tags
Bhind