सादलपुर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया
केसूर (अनिल परमार) - भागवताचार्य पवन जी व्यास सादलपुर के पावन सानिध्य में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा प्रसंगानुसार श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति आदर्श सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोक कलाकार रामभरोसे वर्मा, सुरेश कुशवाह, प्रेमनारायण सोलंकी ,हरिओम व्यास एवं बाल कलाकार कु तान्या,शीतल,चीनू,नित्या मयांसी ने लोकगीत एवं लोक नृत्य ने समां बांध दिया। संगत कार कमलदास बैरागी गाजनोद एवं शंकरलाल सोनगरा थे। वासुदेव जी की आनन्दीलाल पटेल ने बाल गोपाल की शिवांश ने भूमिका निभाई। इस अवसर पर दिनेश, राजेश, कुशवाह भोमसिंह पटवारी, सहित श्रृद्धालुओं की गरिमा मय उपस्थिति रही ।पूरा पांण्डाल झूम उठा।आभार कैलाश चन्द्र पटेल ने माना।
0 Comments